🟠देवरिया

रुद्रपुर नगर के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 कैलासपति गुप्त के पुत्र डॉ जय प्रकाश, गुप्ता के घर हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा ,,,का दरबार बहराइच जनपद के पयागपुर से पधारे दादा श्यामबिहारी ने सजाया।
आकर्षक सजे दरबार की छटा निराली रही बहराइच, पयागपुर, रुद्रपुर आदि के भक्तों की अरदास लगी।
बहराइच से पधारी भजन मंडली दादा श्यामबिहारी भजन सम्राट की टीम के सदस्यों सुरेंद्र प्रेमी व विजय कश्यप द्वारा देवा भजन तुम्हारा गाये से शुरू श्री गणेश वन्दना के बाद प्रस्तुत हे प्रभु नैया पार लगा जाना,,,,है देवा सभा बीच मे आ जाना,,,अब आओ जी पवन कुमार,,,,,कांच के टुकड़े को कोहिनूर कर दिया,,,सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,,,,,,आँखों को नूर मिलता है,जो आ जाता है दरबार मे,,,,, सहित बारह महीने मौज उड़ाता हु, श्याम प्रभु का दिया ही खाता हूं,,,और इनके भक्त का, बिन पूँजी जे दौड़ रहा ब्यापार जी,,,
के अतिरिक्त बधाई आदि की संगीत मय प्रस्तुति लोगो को भोर तक भक्ति रस डुबोये रखा।
कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों पर संगत किया मुकेश प्रेमी, राज ठाकुर, विकास ठाकुर पयागपुर ने।
श्रीप्रकाश गुप्त, रविप्रकाश गुप्त, सत्यप्रकाश गुप्त, डॉ सौरभ, शुभम, सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित रहे।

🟥मृत्युंजय गुप्त, विशारद