✍️रिपोर्ट :राजन शुक्ला

💢बहराइच:जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। दो दिन पूर्व हाथियों ने भवानीपुर गांव में सरकारी स्कूल को ढहाया था वहीं मंगलवार की भोर में आम्बा गांव पहुचे हाथी ने गन्ने की फसल को रौंद दिया और एक कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त दिया।

कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्रामसभा आम्बा पहुचे जंगली हाथी ने गांव निवासी बक़रीदी के गन्ने की एक बीघा फसलों को रौंद डाला। वहीं कब्रिस्तान के पास बसे आबादी की ओर पहुचकर हाथी ने गांव निवासी जनजातीय युवक शंकर चौधरी पुत्र बुधराम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में उसका बेटा करन अपने बच्चों के साथ सो रहा था तभी हाथी फूंस के घर को सूंड से उजाड़ने लगा। जिसपर परिवारीजनों की नींद खुली तो वह शोर मचाते हुए घर से बाहर भाग निकले। हाथी के हमले में लोग बाल-बाल बच गए। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए रेंजर अनूप कुमार ने वन कर्मियों की टीम भेजकर लोगों को सतर्क किया। रेंजर ने बताया कि गांव की ओर गश्त बढ़ा दिया गया है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है।