🟥बस्ती / क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बस्ती द्वारा आज, गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों मंझरिया सडवलिया ब्लाक कप्तानगंज में पोषण माह के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सडवलिया ग्राम में गोद भराई, योग, एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कैंप में महिलाएं, गर्भवती महिलाएं एवं आमजन मानस उपस्थित रहे। पुरुषों एवं महिलाओं को पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य वर्धक औषधियों का वितरण किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ बी के श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि पोषण हमारे शरीर के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण विषय है यदि हमारी शरीर पोषण से वंचित रह जाती है तो हमारी कार्यक्षमता में गिरावट आती है और धीरे-धीरे हम समाज के मुख्यधारा से बाहर होते चले जाते हैं ऐसे में इस तरह के आयोजन बड़े ही प्रासंगिक माने जाते हैं जिनमें स्वास्थ्य संबंधी बात हो पोषण संबंधी बात हो। डॉ वी के श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की मंशा है समाज का सबसे पिछड़ा वर्ग भी कुपोषित ना रहे सरकार की इस मंशा को पूरा करने के लिए हमारा विभाग पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। कार्यक्रम में डॉ रमाकांत द्विवेदी ने पोषण पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मानव शरीर पोषण के बिना पूरी तरीके से डेवेलप नहीं हो पाता है और कुपोषित शरीर के साथ हम एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण नहीं कर सकते हैं। योग प्रशिक्षिका सन्नो दुबे ने हरी सब्जियों और दालों के फायदे के बारे में बताया, सन्नो दुबे ने कहा कि आजकल हमारे किचन से हरी सब्जियां मोटे अनाज धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं जिस वजह से हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है हम आये दिन बीमार हो रहे हैं इसलिए हमें अपने भोजन में हरी सब्जियां दाल, मोटे फाइबर युक्त अनाज एवं फलों का उपयोग करना चाहिए जिसे हम बीमारी से दूर रह सके और हमारी काया निरोगी रह सके। दयाशंकर मिश्रा ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता को समझाते हुए कहा हमारी शरीर को विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन की आवश्यकता पड़ती है इसके बिना हमारे शरीर को पोषण नहीं मिल पाता है अतः हमें ऐसे आहार का उपयोग करना चाहिए जिससे हमारे शरीर को समुचित पोषण प्राप्त हो पाए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रदीप पाल अपने स्टाफ दयाशंकर मिश्रा, आदित्य पांडे उपस्थित रहे।