वाराणसी ! काशी कविता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणीने सर्व सम्मति से गौतम बुद्ध नगर की शिक्षका बबीता यादव को काशी कविता मंच की राष्ट्रीय संरक्षिका घोषित किया गया है। आपको बताते चलें बबीता यादव एक कुशल शिक्षिका के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ती तथा परोपकार की भावना से ओतप्रोत है । मां वीणापाणि की आराधना के साथ-साथ साहित्य लेखन, आओ अंग्रेजी सीखें कार्यशाला तथा नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं की कक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है साहित्य सृजन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इनके कार्यों की प्रशंसा काशी कविता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने कई बार किया है पटल के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है की इनके चयन से पटल मजबूत होगा तथा आने वाले दिनों में अन्य कार्यक्रमों में सहयोग मिलेगा । इस पद पर चयनित होने के बाद उनके परिजनों तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बधाइयां मिलने लगी । बधाइयाँ देने वालों में डॉ प्रीति चौधरी बुलंदशहर, अंजू सैनी गाजियाबाद, अर्चना ओझा काशी ,नेहा द्विवेदी, कुमुद वाराणसी सुनीता जौहरी, वाराणसी , सीमा त्रिपाठी लखनऊ अमिता सचान लखनऊ , महेश प्रसाद शर्मा मध्य प्रदेश हैं