✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 :- भारतीय किसान यूनियन ने सहकारी चीनी मिल शेखुपुर की दोगुनी क्षमता कराने के लिए आंदोलन की रणनीति तय की।
भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी ने बैठक करके किसानों के लिए सबसे बड़ी सौगात चीनी मिल शेखूपुर को दोगुनी क्षमता का कराने का होगा इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा रणनीति तैयार की जा रही है
चीनी मिल को दोगुना क्षमता का कराने के लिए यहां के किसानों की खुशहाली बढ़ेगी परंतु यहां के राजनेता कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं
इस समय संसद क्षेत्र का जो भी सांसद चुना जाएगा वह चुना जाएगा जो किसानों की समस्या का निदान कर पाएगा उन्होंने कहा इस समय इसके आने वाले क्षेत्र में आंवला और बदायूं के दो सांसद हैं।जो सत्ता में मौजूद हैं हमें शेखूपुर की चीनी मिल चाहिए अगर इसकी दुगनी क्षमता कराने में वह नाकाम साबित होते हैं तो जमकर बहिष्कार किया जाएगा उन्होंने कहा यहां का किसान गन्ने का किसान है। दोनों ही क्षेत्रों में काश्तकारों का सैकड़ों गांवों की संख्या लगी हुई है।
इसलिए यहां के किसानों को दुगनी क्षमता होने पर हजारों किसानों की खुशाली लौटेगी आखिर किसान को खुशहाल देखना चाहते हैं। तो फिर अभी ही इसका दोगुनी क्षमता का मुहूर्त होनी चाहिए इसका शुभारंभ अभी ही किया जाना चाहिए किसान इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए तैयारी शुरू कर रहा है।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नसरीन बेगम, सतीश चंद्र साहू, सोमपाल यादव, केंद्र पाल सिंह, दीपक मौर्य, पूरण पाली, वीरेंद्र पाली आज कई नेता मौजूद रहे।