🟥 वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान
🔻रोहनिया– तहसील के पास राजातालाब हाईवे पर मवेशी लदी एक चलती कंटेनर ट्रक में आग लग गई।जिसमें लगभग दो दर्जन गाय समेत बैल थे। ट्रक इलाहाबाद की तरफ से कोलकाता की ओर जा रही थी। ट्रक कंटेनर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग लगने के बाद ट्रक तस्कर समेत ड्राइवर और खलासी ट्रक खड़ी कर भाग गये। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने राजातालाब पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग का दक्षिणी लेन डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा।सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा का काफिला लग गया। ट्रक को जलता देख लोग पास आने का साहस नहीं जुटा रहे थे।लोगों को भय था कि ट्रक में कोई ज्वलनशील पदार्थ हो सकता है।
फायर ब्रिगेड तथा पुलिस आग बुझाने के बाद जा रही थी कि भीड़ ने कंटेनर के पीछे का दरवाजा खोला तो हैरान रह गए।
लोगों को अंदर का दृश्य देखकर हैरानी हुई। कंटेनर में गो वंशीय पशु भरे हुए थे । पशुओं को कंटेनर बांधकर रखा गया था जिस कारण से कुछ मवेशी गिर गए थे और उनके गले में रस्सी का हुक लग गया था और उनकी जलने तथा भूख लगने के कारण मौत हो चुकी थी। केविन की तरफ आग लगने के कारण जो पशु केविन की तरफ से हुए काफी झुलस गए थे। ट्रक में लगभग दो दर्जन मवेशी लगे हुए थे जिनमें आधा दर्जन की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाकर पशुओं को बचाने का प्रयास किया। जीवित पशुओं के गले में बंधी रस्सी काट कर किसी तरह ट्रक से नीचे उतारा। ट्रक का पहिया जल जाने तथा ट्रक के पीछे सड़क और ट्रक की ऊंचाई अधिक होने के कारण उन्हें ट्रक से उतारना मुश्किल था। जिसके कारण इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाली हाईवे रोड लगभग एक घंटा जाम रहा।