⭕जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

🟥: धामपुर – बिजनौर शहर के धामपुर नगर क्षेत्र में आज दिनांक 03 सितम्बर 2023 को अपर गन्ना आयुक्त (समितियां)/नोडल अधिकारी सर मण्डल मुरादाबाद द्वारा जनपद बिजनौर के भ्रमण के दौरान गन्ना विकास परिषद धामपुर के अंतर्गत देवांशी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम फलोदी द्वारा सिंगल बड/बड चिप विधि से शरदकाल में उत्पादित की जा रही सीडलिंग का निरीक्षण किया गया।इस दौरान महिला समूह के सदस्यों से वार्ता की गई एवम् योजना के बारे में फीडबैक लिया गया। समूह द्वारा सीडलिंग तैयार करने हेतु ग्रीन हाउस तैयार किया गया है।महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि महिलाओं स्वावलंबन एवम् सशक्तिकरण हेतु विभाग द्वारा संचालित एक अनूठी योजना है।अपर गन्ना आयुक्त महोदय ने महिला स्वयं सहायता समूह को अधिक से अधिक सीडलिंग तैयार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवम् उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।इस मौके पर अपर गन्ना आयुक्त/नोडल अधिकारी के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को शुगर मिल स्योहारा के स्तर उपलब्ध कराएं गए वाटर प्यूरीफायर,एवम वेंडिंग मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उप गन्ना आयुक्त, महोदय मुरादाबाद, जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर, बीज उत्पादन अधिकारी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक धामपुर, स्योहारा सचिव गन्ना समिति, महाप्रबंधक गन्ना, शुगर मिल,गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।