संघर्ष मोर्चा के संयोजक ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को लिखा पत्र

जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग

🟠डॉ शशि कांत सुमन

⭕मुंगेर। 1 फरवरी को आने वाली बजट को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजकर

जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण का दर्जा देते हुए कोच का कार्यभार, कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, जमालपुर – मुंगेर – भागलपुर रेल खंडों पर निर्मित वाइलेग पर स्टेशन निर्माण, स्टेशन को पूर्व एवं पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ते हुए ऊपरी पथ

को प्लेटफार्म पर उतारने, मुख्य रेलवे अस्पताल को अति आधुनिक अस्पताल बनाने सहित इस रेल खंड पर नई गाड़ियां देने एवं यात्री सुविधा सहित कई मुद्दों को आम बजट में समाहित रेल बजट में शामिल करने की मांग की है। श्री यादव ने अपने लिखे पत्र में कहा कि जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा में शामिल कई दल लगातार 15 वर्षों से जमालपुर कारखाना

और रेल से जुड़े अन्य ईकाई के विकास को लेकर संघर्ष कर रही है, लेकिन बिहार को लेकर केन्द्र सरकार की अपेक्षा पूर्ण नीतियों के कारण इस क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत और आक्रोशित हैं। अमृत काल के अमृत भारत स्टेशन योजना भी यहां लूट योजना में तब्दील हो गई है और यह चुनावी वर्ष है

अगर केंद्र सरकार का यही रवैया रहा तो इस कारखाना और ऐतिहासिक रेल नगर को बचाने के लिए आम जनता सरकार को माकूल जवाब देगी।