🟥मिर्ज़ापुर/ नारायणपुर क्षेत्र के बरी जीवनपुर में बालकरन मौर्य

मेमोरियल शिक्षण संस्थान मे बाल दिवस के शुभ अवसर पर अपने वक्तव्य में विद्यालय के प्रबंधक डॉ विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जो कि भारत के लिए मिसाल है साथ ही बच्चों से अधिक प्रेम करने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरु बच्चों के हृदय में सदा निवास करते थे लोग प्यार से उन्हें चाचा कह कर पुकारते थे जिससे उनका पूरा नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू चाचा नेहरू जाना जाता रहा है ऐसे स्वभाव के व्यक्तित्व को सर्वप्रथम में सादर प्रणाम करता हूं जो बच्चों के लिए सदैव आदर्श बने रहेंगे वही विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए एक दूसरे में मिठाई वितरण कर उन्हें याद किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संसार पाठक, उप प्रधानाचार्य पूजा श्रीवास्तव, विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार मौर्या एवं अध्यापक निलेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, आशीष कुमार मौर्य, साधना कुमारी आदि उपस्थित रहे। वही बच्चों के बीच में विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली, पोस्टर, निबंध ,भाषण आदि आयोजित की गई।