🟥गोरखपुर BAA-G Group पर्यावरण संरक्षण टीम पाली गोरखपुर की विचारधारा से प्रभावित बच्चियों ने अपने भाई की शादी समारोह पर पौधा दिया गिफ्ट BAA-G Group पर्यावरण संरक्षण टीम के द्वारा चलाए गए पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत दो बच्चियों ने जिनका नाम आंचल सिंह एवं छोटी सिंह है जो हाई स्कूल की छात्रा है दोनों आंचल सिंह ने बताया कि टीम से मैं अधिक प्रभावित हुई उत्साहित हुई क्योंकि प्रकृति पर्यावरण जल के बिना जीवन बेकार है अतः में शिक्षा के साथ-साथ छोटी-छोटी प्रयास करके कम और कीमती समय का उपयोग करते हुए एक नई सोच की जरूरत है जैसे कि आज हम सभी युवा भर जन्मदिन और शादी

समारोह अधिक मना रहे हैं इंजॉय कर रहे हैं लेकिन इसी में हम लोग प्रदूषण भी अधिक करते हैं जिसका जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं है हम सब की है क्योंकि यह देश हम सबका है अतः हम सभी लोग एक छोटी सी प्रयास करें तो प्रकृति और पर्यावरण बचाई जा सकती है ऐसे जन्मदिन पर पौधारोपण करना किसी भी शादी शुभ अवसर पर गिफ्ट के रूप में कम से कम एक पौधा गिफ्ट करना उसका रोपण का सुरक्षित करने के लिए संकल्पित कराना अगर हम सब विद्यार्थी ऐसे ही करें तो हम सबकी पढ़ाई बाधित रही होगी और शुभ अवसर को या अपने जन्मदिन को स्पेशल डे के रूप में यादगार बढ़ाते हुए प्रकृति और पर्यावरण को राष्ट्र की सुरक्षा की जा सकती है पर्यावरण जल बचाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं पूरे राष्ट्र की जिम्मेदारी है संकल्प उठाएं अपनी जिम्मेदारी निभाएं
आंचल सिंह छोटी सिंह