देवरिया / जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना में समस्त ए आर पी शिक्षकों का फाऊंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी एफ एल एम पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया संतोष कुमार राय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को अपने दायित्व और बुनियादी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण को सही तरीके से करने और क्रियान्वयन करने पर बल दिया बच्चे की बुनियादी शिक्षा भाषा और गणित ही मुख्य आधार है जिससे सही करना सभी अध्यापकों का नैतिक कर्तव्य है नित नए प्रयोगों से जो बदलाव हो रहे हैं नई शिक्षा नीति के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं उस को ध्यान में रखकर हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करनी है डायट प्रवक्ता प्रसून कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेश मंगलम डायट प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह एवं सभी संदर्भ दाताओं और ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता का अभिवादन किया और इस प्रशिक्षण के महत्व को बताया जिला समन्वयक स्वप्नेश मंगलम ने बताया समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार प्रशिक्षण होते रहे हैं इनकी महत्ता हम सभी जानते हैं परंतु यह प्रशिक्षण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बुनियादी शिक्षा महत्वपूर्ण है बिना भाषा और गणित के ज्ञान के कोई भी बच्चा अन्य विषयों को आसानी से नहीं समझ सकता है जिस के संबंध में प्रत्येक विद्यालय को गणित किट दी गई है उन्होंने बताया जब भी विद्यालय पर ए आर पी जाएं तो बच्चों के लिए प्रिंट रिच मटेरियल दिए गए हैं उनका प्रयोग अवश्य कराया जाए मास्टर ट्रेनर के रूप में डायट प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह एसआरजी उपेंद्र उपाध्याय शीला चतुर्वेदी डॉ आदित्य नारायण गुप्ता ने इस प्रशिक्षण को बहुत ही सही तरीके से करने के बाद कहीं क्योंकि इस प्रशिक्षण का महत्व बहुत ज्यादा है क्योंकि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए बुनियादी शिक्षा पर आधारित है विभिन्न ब्लॉकों से आए आर पी यहां पर प्रशिक्षण लेने के बाद अपने ब्लॉक में प्रशिक्षण देंगे बिभिन्न ब्लॉक से ए आर पी विपिन दुबे विशाल सिंह सुरेंद्रपुरी नसरुद्दीन धनंजय पाठक संजय राव देवेंद्र अमोद कुमार सिंह अमित कुमार शर्मा पंकज शुक्ला अंजनी द्विवेदी दुर्गावती गुप्ता अभय कुमार मिश्रा उग्रसेन सिंह परमात्मा सिंह संतोष कुमार मिश्रा अजय माली अंकुर शिवम त्रिपाठी वन मोर जितेंद्र यादव प्रमोद कुमार गौतम बृजेश तिवारी प्रमोद ओझा बृजेश कुमार यादव शतेन्द्र पांडेय आलोक गुप्ता अमीर चंद धर्मबीर मौर्य केशव अमित कुमार मिश्र मौजूद रहे।