4 सितंबर को शिक्षक समस्या को लेकर देंगे धरना

शिक्षक भेजेंगे मुख्यमंत्री को
मांगपत्र

सभी शिक्षक धरना में हो शामिल,अंबिका देवी

🛑संतकबीरनगर
उतार प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष डा दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर बुधवार के दिन जिला प्राथमिक शिक्षा संघ की जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह से मिला।
पुरानी पेंशन की बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों, शिक्षक समस्याओं और 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना के संबंध में पत्रक देकर अवगत कराया।
अंबिका देवी यादव ने बताया की पुरानी पेंशन सहित,वर्षों से लंबित पदोन्नति,राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,प्रोन्नत वेतन मान,स्कूल समय में। बदलाव,शिक्षा मित्र मानदेय रसोइया मानदेय,एमडीएम कनवर्जन कास्ट ,शिक्षकों का उत्पीडन आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं। समस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा है।शिक्षक समाज क्षुब्ध है।
उन्होंने बताया की धरना दस बजे तीन बजे तक चलेगा।बीएसए महोदय द्वारा शिक्षकों से जुड़ी 18 सूत्रीय मांग पत्र बीएसए महोदय द्वारा मा मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल में अंबिका देवी यादव,के सी सिंह विष्णु यादव, शूएब अहमद शाह,आदि शिक्षक शामिल रहे।

शिक्षको का आह्वान धरना में हो शामिल

पुरानी पेंशन सहित,पदोन्नति,विद्यालय समय में बदलाव,शिक्षक समस्या का निराकरण आदि 18 सूत्रीय मांगो के समर्थन में
अंबिका देवी यादव,ओम प्रकाश, जफीर अली,राम शरण यादव,मो आजम,शोएब अख्तर अरुण यादव जय भान चौधरी आदि शिक्षक नेताओं ने ने जनपद के सभी शिक्षक भाई बहनों का आह्वान किया है की भारी संख्या में 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर समय से पहुंचे।प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं।