🛑प्रयागराज श्रावण मास पर दशाश्वमेध घाट पर दूर दराज से आने वाले कावरीयो की टोली का दारागंज घाट पर पहुचना सुर सासन प्रशासन ने भी पूरा इन्तजाम कर पुलिस के जवान जल पुलिस नगर निगम स्वच्छता के प्रति कमर कसी जगह जगह पर महिलाओ के कपडे बदलने के लिए घाट पर चैन्जीग रूम पूरे घाट पर रोशनी की व्यव्स्था गंगा मे बैरिकैटिग के ईधर ही स्नान करे दशाश्वमेध घाट से शास्त्री ब्रिज तक जगह जगह पर सिविल डिफेंस के जाबांज स्वयसेवक अपने अपने अपने निर्धारित स्थल पर मुस्तैद किसि को किसी प्रकार की असुविधा दिक्कत न हो जगह जगह पर माईक द्वारा जागरूक करते सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगो को राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए गंगा मे माला फूल हवन सामग्री न डाले पॉलिथिन का इस्तेमाल न करे माईक द्वारा जागरूक करने के साथ चोर उचक्को से सावधान अपने सामान की सुरक्षा स्वयम करे अनजान व्यक्ति को समान दिखा कर जाये घाट पर घूम घूम कर जागरूक करना गंगा मे लगे बैरिकैटिग के इधर नहाने कै लिए घाट के किनारे किनारे सिविल डिफेंस के जवान तैनात हर तरफ से एक आवाज कावरियो का गूज रहा बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है समय समय पर सिविल डिफेंस के अधिकारी उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा चिफ वार्डेन अनिल गुप्त ए डि सी राकेश कुमार तिवारी घूम घूम कर स्वयसेवको प्रोत्साहित करते रहे यह जानकारी प्रेष को दुकानजी ने दिया