💢रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।

*तेरी शौकत तेरी कुववत तेरी हिम्मत को सलाम*
*तेरी रफअत तेरी शोहरत तेरी हशमत को सलाम*
*हर फजीलत कर रही है तेरी अजमत को सलाम*

🛑प्रयागराज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 सर सैयद दिवस के अवसर पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा जे,एल,एन एजुकेशनल ग्रुप राजस्थान के संस्थापक निदेशक एवं एआईसीसी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय संयोजक, उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉक्टर आजम बैग इलाहाबाद पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद में आयोजित सर सैयद दिवस समारोह को संबोधित किया उन्होंने इलाहाबाद की ऐतिहासिक महत्ता बताते हुए इलाहाबाद को नेहरू ,गांधी की धरती कहते हुए अकबर इलाहाबादी से भी जोड़ा और कहा कि देर हो सकती है लेकिन सत्यता अपने आपको मनवाकर रहती हैं जिस अकबर इलाहाबादी ने सर सैयद को पूरे जीवन बुरा भला कहा आखिरी समय में सिर्फ सर सैयद की तारीफ ही नहीं की बल्कि यह भी कहा
*हमारी बातें ही बातें हैं सय्यद काम करता था* डॉक्टर आजम बेग ने अलीग बिरादरी से हर वर्ष 17, अक्टूबर के डिनर से आगे बढ़कर केरियर कोचिंग क्लासेस, स्किल डेवलपमेंट,उच्च एवं आधुनिक शिक्षा के सेंटर स्थापित करने ,समाज के जरूरतमंद बच्चों को हायर एजुकेशन में आर्थिक सहयोग करने के लिए भी आगे आने की अपील की उन्होंने इस अवसर पर कररदाद के रूप में तीन मुख्य बिंदु प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थित सभी अलीग द्वारा हाथ उठाकर ध्वन्मति से पारित किया गया उन्होंने 01, सर सैयद को मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि दिए जाने
02,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के केंद्र सरकार द्वारा कम किए गए बजट को वापस पूर्वी की तरह बढ़ाए जाने और
03,पूर्व में किए गए घोषणा के अनुसार विश्वविद्यालय के दो सेंटर और खोले जाने हैं उनपर कार्यवाही आगे बढ़ाने जेसे तीनों बिंदुओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पास भेजने का आग्रह किया और उन्होंने मुल्क और बेरून ममालिक में मौजूद सभी अलीग से अपील की है कि वह इस तरह का मेमोरेंडम बनाकर केंद्र सरकार को भेजने का कष्ट करें
कार्यक्रम में इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद जीएसटी कमिश्नर अब्दुर रऊफ जी नायक,इलाहाबाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सीनियर आई,आर,ए एस श्री हमीम साहब ने भी संबोधित किया अध्यक्षता इलाहाबाद एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जुहा ने की और निजामत के फराईज सचिव बख्तियार यूसुफ ने अंजाम दिए इस अवसर पर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भी सम्मान हुआ जिनमें अध्यक्ष श्री सोहेल अहमद सचिव श्री अबरार अहमद चीकू, और कोषाध्यक्ष श्री डॉक्टर इंतखाब आलम के अलावा दो उपाध्यक्ष दो ज्वाइंट सेक्रेट्री और सदस्य भी शामिल रहे
समारोह में बड़ी संख्या में आलीग बिरादरी के सम्मानित सदस्य शामिल हुए अतिथियों को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया