🔴प्रयागराज डेंगू बढने न पाये ईसके लिए आप अपने घर आसपास कूड़ा करकट पानी जमा न होने दे नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन रात शहर के गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने मे लगे है आप भी सहयोग करे दीपावली आ रही गलियों के नोक्कड मे लोग सुबह अपने घर की गन्दगी फेक रहे हैं ऐसा करने से रोके स्वच्छता बनाये रखने के लिये अपने को बदले और डेगू जैसे बिमारी से बचे अपने घर के कुडा करकट को नगर निगम की गाडी आने पर उसमे डाले अपने स्वास्थ्य को बचाने के लिए घर मे आसपास पानी जमा न होने दे आप अपने नगर निगम के वने वार्ड से चूना गेमेक्सीन फागिग के छिडकाव के लिए सूचित करे अगर शहर गली मोहल्ले साफ स्वच्छ रहेगे तों डेंगू जैसे बिमारी के मच्छर नहीं पनपेगे जबकी नगर निगम के स्वच्छता ब्रान्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है कि स्वच्छता ही हमारे जिवन का आधार है आईये हम सब मिलकर अपने गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें घूम घूम कर लोगों को डेगू जैसे बिमारी से बचने के लिये जागरूक कर रहे हैं