⭕डलमऊ रायबरेली*, आज दिनांक 22 फरवरी 2024 पतितपावनी मां गंगा के तट पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर शिव नगर रायपुर गौरी डलमऊ में श्रद्धेय विजय राघव जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री शिव वरण शुक्ला जी के करकमलों द्वारा सतत

27 घंटे से अधिक महामृत्युंजय जाप 23 घंटे ओम नमः शिवाय जाप का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आशय प्रधानमंत्री जी की मां गंगा के प्रति कर्तव्य श्रद्धा को निरंतर प्रतिपादित करते रहना, जिससे मोदी जी वैश्विक जगत में पृथ्वी रत्न

के रूप में सुशोभित हो तथा वर्ष 2047 तक प्रधान सेवक के रूप में भारत को अखंड एवं विकसित करने तक स्थापित रहें। इस कार्यक्रम के निमित्त मा. नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु होने, पर्यावरण शुद्ध रहने, विरोधी नतमस्तक रहने के दृष्टिगत हवन पूजन, गंगा आरती, 5100 फीट लंबी माला

भी मां गंगा को अर्पित की गई जो की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मूल पृष्ठ पर प्रदर्शित हो रही है! कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा तट पर ही प्रांत संयोजक गंगा विचार नमामि गंगे विजय राघव जी एवं योगेंद्र शुक्ला प्रांत सह संयोजक के द्वारा आए हुए अतिथियों को नमामि गंगे साहित्य से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में

अपनी सहभागिता देने वाले पुरोहित जिला संयोजक नमामि गंगे जितेन्द्र द्विवेदी, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी ,कृपा शंकर द्विवेदी, वीरेंद्र जायसवाल, संदीप मिश्रा, शिवम शुक्ला, करुणा शंकर शुक्ला, शिक्षक नेता अरुण त्रिपाठी, डॉ. शिवाजी ,टीटू महाराज,

देवी प्रसाद पांडे जी, प्रज्ञा शास्त्री जी, पन्ना वाजपेई, शिवकंठ दीक्षित, देवदत्त ,राकेश सिंह ,महेश कौशल, कुलदीप, समेत सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग एकत्र रहे।