🔺देवरिया / जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना में समस्त ए आर पी शिक्षकों का फाऊंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी एफ एल एन पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत सत्येंद्र कुमार पांडे विपिन दुबे के मंगलाचरण प्रार्थना से शुरुआत हुआ यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय था जिसमें जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेश मंगलम डायट प्रवक्ता शिव कुमार सिंह एसआरजी उपेंद्र उपाध्याय शीला चतुर्वेदी डॉ आदित्य नारायण गुप्ता ने इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बड़े ही सहज तरीके से सभी बिंदुओं पर चर्चाएं की नई शिक्षा नीति बुनियादी शिक्षा पठन कौशल लेखन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के कार्य और दायित्व आदि सभी बिंदुओं पर अपने विचार रखे जिला समन्वयक स्वप्नेश मंगलम ने ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को अपने दायित्व और बुनियादी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण को सही तरीके से करने और क्रियान्वयन करने पर बल दिया बच्चे की बुनियादी शिक्षा भाषा और गणित ही मुख्य आधार है जिससे सही करना सभी अध्यापकों का नैतिक कर्तव्य है नित नए प्रयोगों से जो बदलाव हो रहे हैं नई शिक्षा नीति के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं उस को ध्यान में रखकर हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करनी है उपेंद्र उपाध्याय डॉक्टर आदित्य गुप्ता ने ए आर पी के विद्यालय भ्रमण के समय सपोर्टिंग सुपरविजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किए और आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही गई और कहा की विद्यालय पर शैक्षिक संवर्धन के दौरान कहीं से भय का माहौल नहीं होना चाहिए शैक्षिक गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा शीला चतुर्वेदी ने किया इस दौरान दुर्गावती गुप्ता के द्वारा अभियान गीत सुनाया गया और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विपिन दुबे ने ए आर पी की समस्याओं को जिला समन्वयक के समक्ष रखा जिसे बड़े ही सहज तरीके से सभी समस्याओं का निराकरण किया गया और अंत में पांच दिवसीय प्रशिक्षण को प्रत्यावेदन के माध्यम से सभी को परिचित कराया गया और सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना देवरिया के तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किया गया। ए आरपी बिपिन दूबे विशाल सिंह सुरेंद्रपुरी नसरुद्दीन धनंजय पाठक संजय राव देवेंद्र अमोद कुमार सिंह अमित कुमार शर्मा पंकज शुक्ला अंजलि द्विवेदी दुर्गावती गुप्ता अभय कुमार मिश्रा उग्रसेन सिंह परमात्मा सिंह संतोष कुमार मिश्रा अजय मणि अंकुर शिवम त्रिपाठी जितेंद्र यादव प्रमोद कुमार गौतम बृजेश तिवारी लल्लन सिंह रामबली गुप्ता जितेंद्र कुमार अवधेश प्रसाद प्रमोद कुमार गौतम गिरिजेश कुशवाहा अरविंद कुमार विजय शंकर सिंह बृजेश गौड़ अजय कुमार सिंह संजय सिंह अनवर शागिर त्रिगुणांनंद तिवारी धर्मबीर मौर्य अमित कुमार मिश्र अब्दुल्लाह सिद्दीकी अमीर चंद गुप्ता आलोक गुप्ता केशव बिहारी अनिल सोनी संध्या कुशवाहा संतोष मिश्र अली आदम प्रभात मौजूद रहे।