✍️जी पी दुबे
97210 711 75

🛑बस्ती 24 जनवरी 24.

प्रधानमंत्री-मातृ वंदना योजना 2.0 के अन्तर्गत एक करोड़ नौ लाख बीस हजार सीधे लाभार्थियों के खाते में बच्चे के भरण-पोषण हेतु डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जा चुकी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में जनपद बस्ती प्रदेश में आठवें स्थान पर है। उन्होने बताया कि जनपद में प्रथम बच्चे का लक्ष्य 12214 के सापेक्ष 5189 बच्चों का प्रथम किश्त 1778 लाभार्थियों के सापेक्ष 53 लाख 34 हजार

एवं द्वितीय किश्त 891 लाभार्थियों के सापेक्ष 17 लाख 82 हजार कुल 7 करोड़ 11 लाख 6 हजार खाते में राज्य स्तर से हस्तान्तरित की जा चुकी है।

उन्होने बताया कि इस योजना में पंजीकरण दिनांक 27 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रथम बच्चें पर 5 हजार जो 02 किश्तों में देय होता है।
प्रथम किश्त प्रसवपूर्व (4 ए.एन.सी.) पर 3 हजार एवं द्वितीय किश्त नवजात शिशु के पेन्टा-पपप पूर्ण होने पर 2 हजार एवं द्वितीय शिशु बालिका हेतु एक मुश्त 6 हजार शिशु के जन्म से 270 दिन के अन्दर लाभ हेतु पंजीकरण कर लाभ लिया जा सकता है।

उन्होने बताया कि इस योजना में लाभ पाने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा कार्ड, किसान सम्माननिधि से आच्छादित, दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत, जाति प्रमाण-पत्र एस.सी.,एस.टी., बीपीएल राशनकार्ड धारक, आशा,एएनएम का आई.डी. कार्ड होना आवश्यक है।

उन्होने बताया कि इस योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु सुधीर कुमार यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के मो.-9125524972 पर संपर्क किया जा सकता है।