वैसे लाभुक का प्रखंड स्तर पर सूची हो रहा तैयार,बीडीओ कर रहे जांच।

✍️डॉ शशि कांत सुमन
🔴मुंगेर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए अब तक की सबसे बुरी खबर से लाभुकों को अवगत करवाया जा रहा है। वैसे लाभुकों पर मामला दर्ज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी नंद किशोर ने जारी किए हैं। प्रखंड के 10 पंचायत में वैसे लाभुक को चिन्हित किया जा रहा है जो आवास योजना का लाभ लेने के बाद मकान अभी तक नहीं बनाए हैं। पंचायत में स्थलीय जांच कर रहे बीडीओ ने स्पष्ट रूप से लाभुकों को कहां है कि अभी भी समय है दो-तीन दिन के अंदर वैसे लाभुक जो आवास योजना के राशि का उठाव कर लिए हैं और मकान नहीं बना रहे हैं वो अगर मकान बनाना शुरु कर देते हैं तो वैसे लाभुक पर कानूनी कार्रवाई के लिए सोचा जाएगा। लेकिन अगर जानबूझकर आवास योजना के राशि को गवन करना लाभुक जा रहे हैं तो उस पर निश्चित रूप से एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इसी क्रम में बीडीओ अपनी टीम के साथ रामपुर कला पंचायत, परहम सहित अन्य पंचायतों का जांच कर रहे हैं।बीडीओ ने यह भी बताया कि अब तक जो सूची तैयार हुई है उसमें 190 लाभुक शामिल है जो राशि का उठाव कर मकान नहीं बनाए हैं।