🟥उमा नाथ यादव
रायबरेली- जनपद रायबरेली में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 की बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच प्रारंभ हुई सघन तलाशी के बाद छात्र छात्राओं को विद्यालय गेट से प्रवेश कराया गया सुबह प्रथम पाली की परीक्षा हिंदी का प्रश्नपत्र था सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ विद्यालय गेट पर लगी रही विद्यालय सचल दल ने छात्र-छात्राओं की गेट पर सघन तलाशी ली वह सीसी कैमरे की निगरानी में हिंदी का पेपर सुचारू रूप से संपन्न हुआ कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या देखने को नहीं मिली पेपर छूटने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली पूछने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रश्नपत्र बेहतरीन था पूरा सिलेबस पढ़ाया हुआ आया है छात्र शुभम समरजीत शिवम व शिवांक यादव ने बताया कि हिंदी का पेपर बहुत ही बेहतरीन हुआ है छात्राओं में वंदना पल्लवी ज्योति आदि छात्राओं ने बताया कि परीक्षा बेहतरीन ढंग से चल रहे हैं। लेकिन कहीं-कहीं पर कक्ष निरीक्षक प्रथम दिन नहीं आ पाए हैं जिससे कक्षा में एक ही टीचर से काम चलाना पड़ा इस संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क दूरभाष पर करने की कोशिश की गई लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक का फोन नहीं उठ पाया