✍️उमा नाथ यादव रायबरेली मो 9415739625

🔻उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के डलमऊ तहसील अंतर्गत दीन शाह गौरा ब्लाक के अंतर्गत जलालपुर धाइ निवासी वरिष्ठ कवि जवाहर इंदु की बेटी प्रतिभा इंदु को राजस्थान प्रदेश के उज्जैन जनपद में साहित्य सागर नामक संस्था द्वारा सम्मानित किया गया जिसको भगवान शिव की नगरी जिसको महाकाल की नगरी के नाम से जाना जाता है कलम और तलवार की धनी जनपद रायबरेली में ऐसे कवि एवं साहित्यकारों में एक नाम स्वर्गीय जवाहर इंदु की बेटी प्रतिभा इंदु के रूप में जाना जाता है ऐसे चर्चित राष्ट्रीय कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय जवाहर इंदु की बेटी को साहित्य सागर नामक संस्था में कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया था तथा इसे कवि सम्मेलन में कई प्रदेश के कवियों को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था और श्रीमती इंदू के काव्य पाठ से कवि सम्मेलन में आए हुए श्रोताओं का मनमोहित कर लिया और अपनी कविताओं से प्रदेश के साथ-साथ जनपद रायबरेली का भी नाम रोशन कर दिया तथा उन्होंने बताया कि अपने पिता वरिष्ठ कवि स्वर्गीय जवाहर इंदु से सीखा है और उनकी प्रेरणा को आगे भी बनाए रखने में मेरा पूरा योगदान रहेगा तथा श्रीमती इंदू ने बताया कि साहित्य सागर संस्था ने अंग वस्त्र के साथ प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस सम्मान से सम्मानित होने के लिए उत्तर प्रदेश के कवियों के साथ साथ जनपद रायबरेली के वरिष्ठ कवियों एवं साहित्यकारों को बधाई दिया वरिष्ठ कवि स्वर्गीय जवाहर इंदु की बेटी प्रतिभा इंदु को सम्मानित होने पर जनपद रायबरेली के वरिष्ठ कवि डॉक्टर संत लाल रसिककिशोर सिंह रसिक रामनारायण रमण प्रदीप श्रीवास्तव कल्पना अवस्थी डॉ प्रियंका हरीश त्रिपाठी स्वामी गीतानंद गिरी आनंद प्रकाश त्रिवेदी रामनिवास पंथी रामनरेश रमन डॉक्टर रामनरेश यादव सुंदरलाल मनमौजी सहित अन्य तमाम वरिष्ठ कवियों ने श्रीमती प्रतिभा इंदु को फोन पर बातचीत कर बधाई दिया