*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पत्रकार से किया गया दुर्व्यवहार*

✍️विनय कुमार गुप्ता
🟥रुद्रपुर देवरिया
भाटपार रानी में शनिवार को तहसील दिवस पर समाचार कवरेज करने गये ।एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ एसडीएम द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर भाटपार रानी व सलेमपुर के वरिष्ठ पत्रकार एन डी देहाती के नेतृत्व में भाटपाररानी तहसील के गेट पर धरना दिया। पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एक समाचार पत्र के तहसील प्रभारी को बताया जाता हैं कि अपमानजनक तरीके से एसडीएम संजीव उपाध्याय उन्हें कुर्सी से उठा दिया गया।।इस पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार विपुल कुमार तिवारी द्वारा एतराज जताया गया। तो सी आर ओ अमृत लाल बिंद की मौजूदगी में उनके साथ भी अमर्यादित व्यवहार करने लगे।
तथा जेल भेजने की धमकी तक दे डाली ।इससे नाराज तहसील के अन्य पत्रकार भी थोड़ी देर में पहुंच गए और नाराज पत्रकारों ने तहसील गेट पर ही धरने पर बैठ गए। और जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन भी दिया। पत्रकारों ने घटना की जांच कर एस डी एम भाटपाररानी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । इस दौरान कमलेश वर्मा, कमल पटेल, मोहित शुक्ला ,पुनीत पांडे, शोएब अहमद ,राघवेंद्र पांडे, पॉपुलर खान ,वीरेंद्र पांडे ,पवन गोप अनिरुद्ध को चंदन गुप्ता रामनाथ विद्रोही अनिल पांडे आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।