✍️ संसार पाठक

🔴मिर्ज़ापुर/ चुनार- मॉडल गांव बगही विकासखंड नारायणपुर जनपद मिर्जापुर मे ग्राम दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की अपनी सभ्यता, संस्कृति लोक प्रथा की झलक देखने को मिली वही मांडल गांव बगही में ग्राम दिवस के अवसर पर ग्राम सभा द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी, हस्तकला, गृह शिल्प, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, फूडिंग लॉजिंग, हैंडीक्राफ्ट एवं हर जरूरत से जुड़ी हुई आवश्यकताओं यहां तक की फल फूल व खेती से लेते हुए स्टेशनरी तक का प्रदर्शन किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण में संरक्षण ,चहुमुखी हरियाली, जल ही जीवन है आदि प्रकार के स्लोगनो से बगही गांव सज़ा रहा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृपाशंकर पूर्व कुलपति डॉ अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश ,विशिष्ट अतिथि डॉ हीरालाल आईएएस एडिशनल मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन सलाहकार मॉडल गांव, श्री हीरालाल सेवा निवृत्त सीडीओ ,सुरेश चंद्र मिश्रा जेडीसी मिर्ज़ापुर, अमरनाथ सिंह डीआईओएस मिर्ज़ापुर, विवेक गंगवार राष्ट्रीय प्रशिक्षक जल जीवन रहे। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ लाल सी ई ओ मॉडल गांव, सहसंयोजक रेशू पटेल पत्नी अनुराग सिंह ग्राम प्रधान बगही, व कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह कौशलेंद्र सिंह शिक्षक ने किया । वही ग्राम प्रधान बगही ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे ग्राम सभा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हर प्रकार के लोग इस ग्रामसभा मैं है जिसके लिए हमें गर्व भी महसूस होता है सभी अतिथियों का आभार और स्वागत वंदन करते हुए मैं अपने ग्रामवासी व समस्त जनों का हृदय से अभिनंदन करती हूं। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ चिकित्सकीय व्यवस्था खेल कूद का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन देखने को मिला उक्त कार्यक्रम में इंजीनियर राज बहादुर सिंह ,चंद्रप्रकाश सिंह ब्लाक प्रमुख,एडवोकेट मुकेश सिंह, रमेश सिंह स्वामी जी व अन्य समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व दूरदराज के साथ-साथ गांव के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।