✍️ संसार पाठक

🟥 मीरजापुर– डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, मीरजापुर में कब व बुलबुल ने अपने पाठ्यक्रम के अंतर्गत पशु व पक्षियों की सुरक्षा हेतु एक जागरूकता अभियान आयोजित किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नुक्कड़ नाटक ,पक्षियों को दाना- पानी की व्यवस्था ,उनके घोसले व बैठने हेतु अपने स्काउट के सहयोग से पायनियरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत गैजेट तैयार कर विद्यालय में कुल 10 चिन्हित पॉइंट पर स्थापित किया व प्रकृति को सजाने व सवारने में मुख्य रूप से पशु पक्षी व वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी क्रम को व्यवस्थित करते हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रकृति सुरक्षा ही है।
इस अभियान के माध्यम से समस्त बच्चों को यह सन्देश दिया।
आदरणीय प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटरC.B.S.E. ( मुख्य आयुक्त-गाइड) के संरक्षण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु कोआर्डिनेटर आदरणीय निहारिका मैम ने कब बुलबुल को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने बधाई दिया एवं भविष्य में प्रकृति रक्षा हेतु ऐसे कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया।
इस अभियान का सफल आयोजन स्काउट शिक्षक संजय कुमार ने किया।