🟥वीरेंद्र सिंह अमेठी
🟠आज दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला तिलोई- अमेठी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शिक्षकों,बच्चों ,व अभिभावकों को शपथ ग्रहण कराया गया इसके बाद वृक्षारोपण, पोस्टर प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता कुछ भी देवता कार्यक्रम में प्रतिभाग क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराई गई ।प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत भी किया गया प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण मनाया जाता है मिशन लाइफ के तहत बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम के साथ पर्यावरण मित्र के रूप में गुड़हल के पेड़ का पौधरोपण विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों द्वारा किया गया। विद्यालय के शिक्षकों को छात्रों एवं अभिभावकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण अनुकूल आदतों का विकास करने की शपथ दिलाई गई । विद्यालय परिसर की सफाई एवं पौधों की सिंचाई भी की गई।विद्यालय परिसर व विद्यालय के पास पड़ी प्लास्टिक की पन्नियों को भी एकत्र किया गया।इस अवसर पर माधवेन्द्र प्रताप सिंह-ए आर पी, अरविन्द श्रीवास्तव,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह, सुचित्रा सती, सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव, अमिता जायसवाल, पल्लवी श्रीवास्तव ,प्रभावती- अनुचर, रसोईया कुसमा देवी, विजय कुमारी, पार्वती, शान्ता कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।