✍️उमानाथ यादव।

🟥रायबरेली- जिले के डलमऊ विकासखंड परिसर में शुक्रवार को श्री फाउंडेशन परिवार द्वारा किशोरी सशक्तिकरण एवं स्वालंबन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं के सशक्तिकरण उनके संवर्धन व महिला कल्याण के लिए गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा पुलिस विभाग डाक विभाग से संबंधित विभागों की महिलाओं एवं किशोरियों के कल्याण को लेकर श्री फाउंडेशन द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा किया तथा महिलाएं व बालिकाएं फाउंडेशन के द्वारा अपने पैरों पर खड़े होने पर बल मिलेगा तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसएस पांडे प्रभारी मीना मंच रायबरेली ने किया और श्री फाउंडेशन परिवार के मुखिया मनोज द्विवेदी एवं उनकी पत्नी सुधा द्विवेदी की अध्यक्षता में फाउंडेशन द्वारा 201 कन्या किशोरी 40 टीम लीडर को एक किट जिसमें एक बैग एक डायरी व पेन प्रमाण पत्र व साथ में श्री फाउंडेशन परिवार की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया एवं उनके टीम लीडर तो सम्मान पत्र शील्ड व अंग वस्त्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी डलमऊ जनार्दन सिंह कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी बैजनाथ दीक्षित आशीष द्विवेदी धैर्य शुक्ला पिंटू तिवारी अमित द्विवेदी राजीव सिंह सहित अन्य तमाम श्री फाउंडेशन के कार्यकर्ता गण मौके पर उपस्थित थे