मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
*पत्रकार पर जानलेवा हमले से जनपद मथुरा में भारी रोष*

मथुरा । कोसीकलां में विगत दिवस पत्रकार सुरेश उपमन्यु पर हुए जानलेवा हमला से जनपद भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्यंव सेवक व ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने घटना की घोर भर्त्सना करते हुए उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक दर्जन लोगों द्वारा गिरोह बनाकर किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार सुरेश उपमन्यु को कोसीकला के अस्पताल से महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय मथुरा में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पूर्व मंत्री ठा तेजपाल सिंह भी उनका हालचाल जानने साथियों सहित पहुंचे और पीड़ित पत्रकर को सांत्वना दे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ज्ञात रहे कि सुरेश उपमन्यु पिछले काफी समय से कुछ सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए थे इससे वहां के सटोरियों में बेहद अफरा-तफरी का माहौल था और अपने इस गैर कानूनी धंधे को बंद होता देख बौखला कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया इस प्रकरण से पूर्व अपने साथ होने वाली किसी भी अनहोनी के लिए पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दे चुके थे लेकिन पुलिस ने उस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उसका परिणाम यह हुआ कि एक गिरोह ने उन पर जान-लेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होने के साथ 13 जगह शरीर में फेक्चर आये हैं । उक्त घटना के बाद पत्रकार संगठन के साथ सामाजिक संगठनों में बेहद रोष व्याप्त है। इस मामले में यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सामाजिक संगठन और पत्रकार संगठन मिलकर आंदोलन करने पर विवश होगे।