🟥संत कबीर नगर पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय टी. एल्. एम. निर्माण का आयोजन, उप शिक्षा निदेशक श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में जिला प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, संत कबीर नगर में किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ TLM मेले से किया गया जिसमें प्रत्येक ब्लॉक के दो शिक्षकों ने प्रस्तुतीकरण किया|
प्रशिक्षण तीन दिवसीय रहा और दो बैच में आयोजित हैं | जिसके लिए सन्दर्भ दाता 1. श्री सुरेश मौर्य और श्री धर्मेंद्र पाल जी ने प्रशिक्षण , SIEMAT, प्रयागराज् से प्राप्त किया हैं| इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल वाटिका एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए एवं शिक्षकों एवं बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयारी कराना हैं |
प्रशिक्षण में आकार बोर्ड, फ्लैश कार्ड, संख्या कार्ड, संख्या चार्ट, पटेट और विभिन्न तरह के फेस मास्क, आदि विभिन्न तरह के TLM बनाकर उनका प्रस्तुति करण किया गया |
डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी ने सभी ब्लॉक के नोडल शिक्षकों से उनके प्रशिक्षण का प्रतिपुष्टि की और उन्होंने बताया
कि बेसिक में शिक्षक ही अभिभावक भी हैं , और प्री प्रायमरी नींव है |
नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही मजबूत होगी | इसी को ध्यान रखकर यदि प्रत्येक शिक्षक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर यदि हम कर्त्तव्य निष्ठ हो तो निश्चित ही भविष्य और भी सुनहरा होगा | और शिक्षा से ही किसी भी देश की तस्वीर बदली जा सकती हैं | शिक्षक ही राष्ट् निर्माता हैं| सभी शिक्षकों को दिक्कतों के बारे मे न सोचकर बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार करना हैं | शिक्षक को एक दूसरे का सहयोग कर बच्चों में हर सम्भव प्रयास कर उन्हें योग्य बनाना हैं |
डायट प्रवक्ता एवं स्कूल रेडीनेस नोडल तृप्ति श्रीवास्तव ने पपेट बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया | डायट प्रवक्ता
अराधना, रोली और पुनीता जी के मार्ग दर्शन में TLM मेले का आयोजन किया गया| डायट प्रवक्ता श्री ओंकार नाथ मिश्रा सर, प्रशिक्षण प्रभारी, ने कार्यशाला को सफलता पूर्वक संचालन और समापन हुआ| राजेश पांडे, ईशान, राहुल, राजकुमार, राजेश सिंह , धर्मेंद्र, प्रेम नारायण, चन्द्रश जी, संगीता, नीलम, ज्योति, आरती, राम चन्द्र, बाल गोविंद, चंद्र शेखर, सिराज, जूबेर , आनंद प्रकाश, संजय, अजय, अरविंद, निसार अहमद, अनीता सिंह, दिनेश मिश्रा, संध्या तिवारी आदि शिक्षक को लेकर 50 शिक्षक उपस्थित हुए | अब सभी प्रशिक्षित शिक्षक संकुल अपने ब्लॉक में नोडल शिक्षकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे |