✍️सत्येंद्र यादव

मृतक की मां और मुकदमे की वादियां ने उच्चाधिकारियों से एससी एसटी एक्ट का इजाफा करने की मांग की

⭕मथुरा – थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा निवासी मेडिकल संचालक को उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सात लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है । इस मामले में मृतक अनुसूचित जाति का है, और आरोपी सामान्य जाति के हैं, उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर एससी एसटी एक्ट का इजाफा करने और गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा गोवर्धन इंदिरा नगर कॉलोनी सौंख अड्डा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र रामबाबू की मेडिकल की दुकान थी पर वह स्वयं बैठा था , खाली कराने के लिए लगातार 6 महीने से नामजद उसे तरह-तरह से उत्पीड़न कर रहे थे । दबंगई के चलते उसके साथ सार्वजनिक तौर पर कई बार घटनाएं की गई सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया जिसको लेकर वह काफी दिन से तनाव की स्थिति में चल रहा था इतना ही नहीं उसकी परिवार की महिलाओं के बारे में अभी आपत्तिजनक एवं अश्लील बातें कर उसे परेशान किया जाता रहा , इससे परेशान होकर नरेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया मृतक की माँ ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ थाना पुलिस को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई नामजदों के प्रभाव के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में 156( 3 )के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर न्यायालय के आदेश पर खेमचंद पंडित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश पहलवान, जितेंद्र ,रवि, फतेह सिंह ठाकुर ,अशोक पाठक और बच्चों बघेल के विरुद्ध थाना गोवर्धन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।
मृतक की मां राजकुमारी पत्नी रामबाबू ने आला अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर एससी एसटी एक्ट की धारा का इजाफा करने और नाम जगह की गिरफ्तारी की मांग की है।