✍️सत्येंद्र यादव

यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट और पत्थरबाजी की घटना को करने वाला गीरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

🟥मथुरा – थाना माट ,थाना सुरीर थाना जमुनापार एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले 07 बदमाशों को लूट के माल सोने के जेवरात, लैपटॉप आदि सहित पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, जिसमें 03 बदमाश घायल/गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किये है।

जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों पर पत्थर मारकर लूट की घटित घटनाए कारित हुई थी, जिसमें श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धितों को घटना का अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशन के क्रम में आज 13 जून को प्रातः यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर 101 किमी राया की तरफ राधारानी अंडरपास के पास बदमाशों व थाना माट, थाना सुरीर थाना जमुनापार एवं एसओजी की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले 07 बदमाश गिरफ्तार हुए जिनमें तीन बदमाश मुठभेड के दौरान घायल हुए है बदमाशों के कब्जे से लूटे हुये सोने के जेवरात, एक लैपटॉप एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व 15,000/- रुपये नगद सम्बन्धित घटना 29.05.2023 थाना सुरीर व दिनांक 01.06.2023 थाना जमुनापार के बरामद हुये। बदमाशों / लुटेरों से 04 तमंचा तथा दो चाकू नाजायज बरामद हुए है । अपराधियों द्वारा बताया गया है कि हम सातों लोगों द्वारा ही यमुना एक्सप्रेसवे पर गाडियों मे पत्थर मारकर लूटपाट की घटना विगत दिनो मे कारित की है और आज भी पुनः एक्सप्रेसवे पर लूट करने के लिये व पूर्व मे लूटे गये माल के बाँटवारे हेतु आज एकत्रित हुये थे । घायलों को उपचार हेतु सी एच सी मांट भेजा गया विधिक कार्रवाई की जा रही है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश यमुना एक्सप्रेसवे पर रात्रि के समय छिपकर जाने वाली गाडी पर पत्थर मारते है जिससे उनके सामने का शीशा टूट जाता है और चालक गाडी को साईड मे रोक देता है उसी समय बदमाश के अन्य साथी जो पहले से गाडी के इन्तजार मे कुछ दूरी पर लगे रहते है । गाडी मे बैठे लोगो के साथ लूटपाट कर लेते है ।
गिरफ्तार / घायल अभियुक्तगण का नाम पता 1- राहुल पुत्र विशंभर निवासी सामोली थाना सुरीर मथुरा (घायल)2- बोसू पुत्र सलीम निवासी मिडाकुर थाना मलपुरा आगरा (घायल)3 -जल सिंह पुत्र समय सिंह निवासी सकराया थाना जैत मथुरा (घायल)4 -लुच्चा बाज उर्फ फिरोज पुत्र बृजेश उर्फ लल्लूआ वाज निवासी समोली थाना सुरीर मथुरा
5- पुच्ची उर्फ सुलेमान पुत्र सलीम निवासी मीणाकुर थाना मलपुरा आगरा
6- अशफाक पुत्र पप्पू निवासी डेरा राया कस्बा थाना राया मथुरा
7- अजय पुत्र पप्पू निवासी डेरा कस्बा राया थाना राया मथुरा है। बदमाशों के कब्जे से 04 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 04 खोखा कारतूस 02 नाजायज चाकू 02 सोने की अंगूठी एक लैपटॉप एटीएमआधार कार्ड15,000 रुपये नगद बरामद हुआ । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना मांट मथुरा ,
,निरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना सुरीर मथुरा , निरीक्षक सूरजप्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा , प्र0नि0 अनुज कुमार थाना कोसीकलां मथुरा,
सोनु कुमार थानाध्यक्ष शेरगढ़ मथुरा, अजय वर्मा थानाध्यक्ष जैत मथुरा,
राकेश कुमार एसओजी प्रभारी मथुरा ,
विकास कुमार सविलांस प्रभारी मथुरा, उ0नि0 धीरज कुमार चौकी प्रभारी मांट टोल थाना मांट मथुरा ,
,अजीत सिंह चौकी प्रभारी हरनौल मोड थाना सुरीर मथुरा , यशपाल सिंह भाटी चौकी प्रभारी पानीगाँव थाना जमुनापार मथुरा , उ0नि0 अजब सिंह थाना मांट मथुरा , उ0नि0 मनिन्द्र सिंह थाना जमुनापार मथुरा, उ0नि0 मोहित कुमार थाना जमुनापार मथुरा के अलावा दर्जनभर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।