🟥 वाराणसी

🔻*रोहनिया/-विधानसभा चुनाव की तारीखों के घोषित होने के साथ ही आचार संहिता के ऐलान होने के कुछ घंटों बाद ही शनिवार को तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार व कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजातालाब अरुण प्रताप यादव व इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्रा क्षेत्र में मुस्तैद हो गए।तहसीलदार राजातालाब व अरुण प्रताप यादव पुलिस बल के साथ राजातालाब बाजार तथा इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्रा रोहनिया बाजार सहित क्षेत्रो में लगे प्रत्याशियों और अन्य सभी होर्डिंग्स को उतरवाते नजर आए।*

*चुनावी घोषणा के बाद शुरू की कार्यवाही*

*विधानसभा चुनाव की तिथि शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दी गई।उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों मे पूरे प्रदेश में अलग अलग सभी विधानसभा चुनाव होने हैं।10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों मे चुनाव होने है।जबकि 10 मार्च को मतगणना होनी है।जिसके मद्देनज़र आचार संहिता लगते ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से सभी पार्टी के पोस्टर बैनरों को उतार दिया गया।घोषणा के तुरंत बाद तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार ने बताया कि आज से चुनाव आचार संहिता लग गई है जिसका पालन करते हुए सभी राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग्स और बैनरों को उतरवाया जा रहा है।इसके तहत चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन किया जा रहा है।बैनर पोस्टर उतरवाने वालो में तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार, इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्रा, कार्यवाहक थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह सहित रोहनिया व राजातालाब थाना क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहे।फोटो*