✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥तिलोई अमेठी। मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व इन्हौना मार्ग पर एक किराना व्यापारी के साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में नामजद किये गए अभियुक्तों के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के तहत फर्जी तरीके आरोपित किये जाने की बात बतायी जा रही है जिसे लेकर आज पुलिस अधीक्षक अमेठी को शपथ पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराते हुए नामजदों को हटा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है । उपरोक्त मामले को पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 इलामरन को सुरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राम आसरे तिवारी निवासी पुरे प्रसाद तिवारी मजरे लोधवरिया थाना मोहनगंज ने अवगत कराया है कि रामकिशोर पांडे पुत्र रामनरेश पांडे निवासी ग्राम पुरे प्रान पांडे मजरे लोधवरिया , थाना मोहनगंज को गत 24 अगस्त 2023 को अज्ञात लोगों ने मारा पीटा था किंतु राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण प्राथी के पुत्र सचिन तिवारी सहित राहुल शुक्ला तथा शिवम दुबे को राम किशोर पांडे द्वारा मारपीट में फर्जी नामजद कर दिया गया है । सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि सचिन तिवारी ,राहुल शुक्ला व शिवम दुबे घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे । उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक को शपथ पत्र देकर के सुरेंद्र तिवारी ने बताया है कि राजनीतिक विद्वेष की भावना से मेरे पुत्र सचिन समेत तीन अन्य लोगो को फर्जी तरीके से नामजद कर राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर तीनों फर्जी तरीके से किए गए नामजद लोगों का नाम हटाकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । एसपी ने भरोसा दिलाया कि है कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।