✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया रुद्रा कमेटी द्वारा संचालित स्व.चंद्रशेखर ओझा मेमोरियल वैडमिंटन टुर्नामेट के तीसरे दिन फाइनल मैच का शुभारम्भ एस डी एम संजीव उपाध्याय ने फीता काटकर किया।
एस डी एम संजीव उपाध्याय ने कहा कि मैच सद्भभावना का खेल है इसमें हार जीत नहीं होती हारने वाला व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर जीत हासिल करने के लिए खेलता है ।
बेड प्रतियोगिता युगल फाइनल मैच का मुकाबला मुबारकपुर कैंपीयरगंज महाराजगंज गोरखपुर रुद्रपुर घोसी के बीच खेला गया इसमें पुरुष वर्ग में अजीत एंड पार्टनर ने रुद्रपुर के किशन एंड पार्टनर को 21-9 और 21-10 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया और इसी के साथ तृतीय स्थान पर कैम्पियरगंज की टीम रही। महिला टीम मे सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर की ट्विंकल एंड पार्टनर ने महाराजगंज के प्रीति एंड पार्टनर को 21-15 और 21-17 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि प्रियंका ओझा पूर्व चेयरमैन प्रत्यासी महेश वर्मा, पिंकी गुप्ता के साथ सभासद लल्लन गुप्ता सभासद जितेंद्र गुप्ता परशुराम गुप्ता,मनोज भाटिया आदि लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम के आयोजक धीरज रस्तोगी ,व्यवस्थापक सुधांशु मौली ओझा,
कार्यक्रम मे रुद्रा कमेटी के सदस्य मनीष रस्तोगी विकास निगम अभिषेक निगम सिद्धार्थ जयसवाल हिमांशु सिंह छात्र संघ महामंत्री निखिल गुप्ता विपुल गुप्ता विकेश गुप्ता मुन्ना गुप्ता सूरज चौरसिया अभिषेक गांधी माधव पटवा शिवानंद जयसवाल राजेंद्र ठठेरा दीनानाथ गुप्त सोनू जयसवाल , रामेश्वर विश्वकर्मा राजकुमार वर्मा नंदलाल जायसवाल आदि लोग थे
मैच का संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया ।