(72 घंटे में मांगें पूरी नहीं तो करेंगे आमरण अनशन – करुणेश)

🛑चौरीचौरा -गोरखपुर पहले सुल्तानपुर और अब देवरिया में 5 ब्राह्मणों की हत्याओं पर पूरे समाज में रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार से मिलने रुद्रपुर जा रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टेलीफोनिक वार्ता पर अनुरोध कर रोक लिया, श्री पांडेय ने

 

 

प्रशाशन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि प्रदेश में शीघ्र ही अपराधों व अपराधियों पर नकेल न कसी गई तो आमजन का कानून व्यवस्था व प्रदेश सरकार से भरोसा उठ जाएगा, जो प्रदेश के हित में नहीं होगा। उन्होने रुद्रपुर के फतेहपुर में हुई समाज के लोगों की हत्या में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने मृतक के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ती को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। श्री पांडेय ने कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर दोषियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही सहित सभी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो त्रयोदशी के दिन पुनः सैंकड़ों ब्राह्मण पदाधिकारियों के साथ पीड़ित के दरवाजे पर आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।