संत कबीर नगर / हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ग्राम गाईवशंतपुर हौदवा थाना धनघटा मे गरीब बहनों को न्याय मिले यह दृढ़ संकल्प संकल्प के साथ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि की अध्यक्ष एवं महिला समूहों की बीसी श्रीमती रीता प्रजापति ने टीम सदस्यों के साथ एक बैठक किया गया साथ में महिलाओं ने शपथ लिया की गरीब बहनों को न्याय दिलाने के लिए हम अपना कदम मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और जनपद के लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे ताकि सरकार तक धरातल की सच्चाई पहुंचे। इसके लिए श्री अनिल कुमार प्रजापति के लखनऊ से संतकबीर नगर आने के बाद हम लोग आपस में विचार विमर्श करके समय तय करेंगे । श्रीमती रीता प्रजापति ने मिडिया से इस मुहीम को और मजबूती प्रदान करने की अपील की है ।