🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।

रविवार को अचानक पिडरा पुल का एप्रोच धसने के बाद मचे हड़कम्प से आवागमन बाधित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने एप्रोच की मिट्टी को भरकर छोटे वाहनों के लिए सुचारू बना दिया है जबकि बड़े वाहन अभी भो रोके गये हैं। शुक्रवार को
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश सह संयोजक अनिल कुमार पाण्डेय ने पिड़रा पुल एप्रोच कार्यो का मौके पर जा कर हाल जाना, उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने कड़े परिश्रम के बाद आवागमन को बहाल किया है। बताते चलें कि रविवार को तड़के सुबह अचानक पिडरा पुल के एप्रोच की आधी मिट्टी धंसकर नदी की धारा में विलीन हो गई इसके बाद दोआबा और के गावो में हड़कंप मच गया था तत्काल प्रभाव से आवागमन को रोक दिया गया था छठे दिन शुक्रवार को छोटे वाहनों का आवागमन बहाल हुआ। लोक निर्माण विभाग को गोर्रा नदी पर बने पिडरा पुल के साथ नरायनपुर पुल की स्थिति को जानने की जरूरत है। साथ ही विभाग को सभी बड़े लोगों के को बोल्डर पीचिंग कराने के लिए कृत संकल्पित होने की जरूरत है जिससे कोई इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।