🔴देवरिया

एकादमिक रिसोर्स पर्सन्स एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन राजकीय आई टी आई के निकट किया गया।जिसमे जिले के कई शिक्षक,कर्मचारी एवम स्थानीय लोग मौजूद रहे ।फाग गीतों के लिए कलाकारों को बुलाया गया था।जिसमे कलाकारों ने पारंपरिक फाग गीतों के द्वारा लोगो का मनोरंजन किया। ए आर पी संजय राव ने कहा की आज की मजूदा पीढ़ी में अब इन कलाओं का लोप होता चला जा रहा है।अंशुमान,आयुष्मान,उमंग आदि बच्चो ने विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकाडमिक रिसोर्स पर्सन्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिपिन दुबे ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ खुशहाल पूर्वक मनाये। ए आर पी जितेंद्र यादव ने कहा कि होली में सभी मतभेदों को भूलाते हुए एक दुसरे को गले लगा कर मनाये एवं मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहें। ए आर पी पंकज शुक्ल ने कहा इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए जिससे आपसी सदभाव बना रहे इसके पूर्व हमारे ए आर पी साथी सीमैट में प्रशिक्षण के लिए गए थे सभी ने पूरे मनोयोग से चार दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण किया। हम सभी का ये प्रयास है नित नए प्रयोग को हम सभी आत्मसात करे और अपने परिषदीय को उचाइयो तक ले जाए। आमोद कुमार सिंह, अभय मिश्र ,देवेंद्र,अमित शर्मा ने सभी को गुलाल लगाकर स्वागत किया।रघुबीर राजभर,बेचू प्रसाद,राजू कुशवाहा, गुड्डू बाबा,दुर्गेश उर्फ गुलेल ने अपनी कला से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में ए आर पी के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।सभी ने होली की एक दूसरे को बधाई दी और रंगोत्सव का उल्लासमय पर्व होली सभी के जीवन में सतरंगी छटा और बहुआयामी खुशी बिखेरे l कार्यक्रम में सुरेंद्र पूरी गिरिजश,प्रमोद ओझा,पंकज मिश्र,रामकुमार ,रामायण प्रसाद,राजू,विशाल सिंह,शतेन्द्र पांडे, कृष्ण बिहारी दुबे ,केशव मिश्र,आलोक गुप्ता,धर्मवीर मौर्य,राहुल, धीरेंद्र राजेश मिश्र,अशोक तिवारीआदि उपस्थिति रहे।