🟥उमानाथ यादव।

🟠रायबरेली कभी किसी जमाने में लड़की और लड़के की शादी में बैलगाड़ी एवं साइकिल इत्यादि से लोग बरात लेकर दुल्हन के गांव जाते थे लेकिन अब जमाना बदल गया जबकि गायक दिलीप कुमार ने कहा कि जमाना बदल गया इंसान यह कहावत चरितार्थ होती जा रही है ऐसा ही मामला रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के जहाना मऊ गांव में बृहस्पतिवार की शाम इसी जिले के खीरों थाना क्षेत्र के बाहों मजरे गुलरिहा से नरेश प्रताप सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की बरात ज़हना मऊ निवासी पूर्व ग्राम प्रधान नरेश प्रताप सिंह उर्फ श्याम सिंह की बेटी लक्ष्मी सिंह के साथ शादी संपन्न हुई उसके बाद शुक्रवार की सुबह

जहाना मऊ गांव से 1 किलोमीटर दूर घुरवारा कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के मैदान में हेलीपैड बना कर दूल्हा अभिषेक सिंह ने अपनी नई नवेली दुल्हन लक्ष्मी सिंह को हेलीकॉप्टर में बैठा कर खीरो थाना क्षेत्र के पाहो गांव लेकर उड़ान भरी जो महज 40 मिनट के अंतराल में दुल्हन की ससुराल में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट के साथ उतरा और हेलीकॉप्टर को चालक ललित एवं इंजीनियर प्रवीण मिश्र की देखरेख में उतारा गया था जिसको देखने के लिए परिवार के अलावा गांव के लोग मैं भी उत्सुकता देखने को मिली इसी तरह से कस्बा घुरवारा में भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली और दोनों जगहों पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा बंदोबस्त के इंतजाम किए गए तथा सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि दूल्हे के पिता नरेश प्रताप सिंह उर्फ श्याम सिंह जो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे और और उनके बेटे अभिषेक सिंह ट्रेडर्स की दुकान चलाते हैं उनके जो चाचा झारखंड प्रदेश में रहकर ठेकेदारी का काम करते थे तथा झारखंड के मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी भी बताए जाते हैं इसी तरह से परिवार के लोगों का सपना था कि अभिषेक सिंह जी बारात को एक नए तरीके से शादी की जाएगी जो मिसाल के रूप में याद किया जाएगा तथा दुल्हन लक्ष्मी सिंह के ससुराल में गांव के लोगों ने हेलीकॉप्टर से उतारकर निजी वाहन के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के तहत गांव के सभी मंदिरों में दर्शन कराया और उनके सुख समृद्धि की कामना किया इसके बाद अभिषेक सिंह की बहन नेहा सिंह व उनकी बुआ रामेश्वरी सिंह एवं मा सरला सिंह एवं गांव की ग्रामीणों ने वार और वधू भव्य स्वागत किया