🟠संत कबीर नगर / पौली ब्लॉक के धौरहरा गाँव मे बुधवार को राजकीय पशुअस्पताल रामपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पशु मेले में 456 पशुओं का जाँच कर इलाज किया गया। जिलाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख पौली राम मिलन यादव ने गो पूजन कर पशु मेले का शुभारम्भ किया। मेले में मौजूद पशु पालकों को पशु पालन की जानकारी देते हुए पशु डा0 आनन्द कुमार सिंह नेकृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, बारिश एवं गर्मी में पशुओं के बचाव उनके रख-रखाव विभिन्न रोगों से बचाव एवं संरक्षण के बारे में सुदूर क्षेत्रों से आए हुए पशु चिकित्सा अधिकारियों ने विस्तृत रूप से पशुपालकों से ज्ञानवर्धक बातें सांझा की एवं उन्हें वैज्ञानिक विधि से पशुपालन करने की सलाह भी दी। डा0 धर्मेन्द्र चौधरी ने पशु पालन सम्वन्धी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर डा0 उदय भान वरुण, फर्माशिष्ट अमित प्रताप सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी डा0 राम इकबाल प्रजापति, पारस नाथ , कमलेश पांडेय, सोनू पांडेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।