🟥गोरखपुर सहजनवा ब्लॉक के पट्टी धर्म दास मे बहुउद्देश्यशीय सचल पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे कृमिनाशक दवा का वितरण व 62 पशुओ का टीकाकरण भी किया गया । पशु चिकित्साधिकारी डा० विशाल यादव ने पशु पालको को ठंड से बचाने हेतु पशुओ के रख-रखाव व पशुओ से संबधित विभिन्न बिमारीओ जैसे गलाघोटू,मुहपकां,खुरपका व लंपी स्कीन जैसी बिमारी के विषय मे जागरूक किया।

शिविर मे भाष्कर पांडेय,नागेन्द्र,पशु मित्र शिव शरन गौड व गाव के पशु पालक गौकरन शुक्ला,दयानन्द,राजेश,विरू,राहुल यादव,लवकुश यादव,राम दास शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे