बन गयी टाउन एरिया, लेकिन नही चलती है एक भी बसे*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। नवसृजित मदनपुर नगर पंचायत व्यापार मंडल के अध्यक्ष इज़हार खान ने गुरुवार को देवरिया में आये परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को एक मांग पत्र देकर मदनपुर से गोरखपुर,तथा आजमगढ़ तक रोडवेज की बस चलवाने की मांग की है।
प्रदेश की योगी सरकार ने मदनपुर को टाउन एरिया का दर्जा दे दिया है लेकिन परिवहन निगम के आलाधिकारी यहा के लोगों की सुविधाओं का आज तक ध्यान नही दिया, मजे की बात है कि गोरखपुर तक चलने वाली लोहिया बस का संचालन भी बंद कर दिया जिससे लोग नाराज है। व्यापारी नेता ने
पत्रक में लोगो की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया है कि तकरीबन 25 हजार की आबादी वाला नवसृजित मदनपुर नगर पंचायत से पूर्व में गोरखपुर तक बस चलती थी जो बंद हो गयी है। गोरखपुर आजमगढ़ आदि स्थानों के लिए प्रतिदिन दवाई, पढ़ाई और कारोबार के लिए हजारो लोग जाते है जिन्हें प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। बसो का संचालन शुरू हो गया तो लोगो को यात्रा करना आसान हो जाएगा। पत्र के माध्यम से परिवहन मंत्री से अविलम्ब बसो का संचालन शुरू कराने की मांग की।