✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🔻गोरखपुर। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विजय किरन आनंद ने नगर निकाय के ईओ व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ-सफाई टाउन एरिया के प्रमुख चौराहों पर आरओ लगवाने की व्यवस्था की जाए कच्ची गलियों को पक्की बनाई जाए तथा हर घर में जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने अफसरों से कहा कि नगर निकायों को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के लिए नियमित साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही समय से कूड़े का उठान भी कराएं और नगर में डस्टबिन स्थापित कराते हुए उनमें ही कूड़ा डलवाया जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ नगर के प्रमुख चौराहों पर साफ-सफाई कराते हुए वहां पर स्वच्छता के दृष्टिगत रंगाई-पुताई का कार्य कराएं। यदि इसके बावजूद भी किसी के द्वारा गन्दगी की जाती हैं तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्री लगाए जाने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाए। नगर में प्रवेश करने वाली सड़कों पर भी साफ-सफाई कराई जाए।
गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा की व्यवस्था कराई जाए। कहा कि अध्यक्ष एवं ईओ को आपसी सामंजस्य बनाकर नगर की जनता की भलाई के लिए जो भी उचित कदम हैं उन्हें उठाया जाए। ईओ को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले फ्लाईओवर के नीचे साफ-सफाई कराते हुए सुन्दरता के लिए पौधारोपण भी कराया जाए टाउन एरिया के प्रमुख चौराहों पर आरओ प्लांट लगाया जाए नगर व शहर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को शीतल पेय मिल सके कच्ची गलियों को पक्की बनाई जाए हर घर में जल की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा पुरुषोत्तम गुप्ता सही जनपद के सभी ईओ मौजूद रहे।