🟠उमानाथ यादव

_🟥मोहनलालगंज- लखनऊ- विद्वानों द्वारा ऐसा बताया जाता है कि राम नाम ही भवसागर पार लगाता है,राम नाम ही सत्य है और सत्य ही जीवन है जो भी व्यक्ति राम का नाम लेता है या सुनता है उसकी नैया भवसागर से पार हो जाती है।आपको बता दें कि पद्मजा ग्रुप की तरफ से 12 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, और वहीं दूसरी ओर हनुमान जी की प्रतिमा की यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें भव्य श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ को करवाया जा रहा है पद्मजा ग्रुप के एक्स आर्मी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि सभी बंधु मित्रों स्वजनों माता पिता के आशीर्वाद से श्री पंचमुखी महाराज जी के आदेशानुसार हमारे ग्रुप ने 3 मंदिरों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया था जिसका कार्य संपन्न हो चुका है और दो मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना भी की जानी है जिसके उपलक्ष में गौरा ग्राम मोहनलालगंज राय भानखेड़ा कि साइट पर मूर्तियों की स्थापना होनी है, जिसके चलते हमारे ग्रुप द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम आयोजन प्रारंभ मूर्ति स्थापना दिनांक 21 या 22 नवंबर सुबह 5:00 से 3:00 के 10:00 बजे तक की जाएगी और दूसरी ओर हनुमान जी महाराज प्रतिमा की भव्य यात्रा भी निकाली गई एवं रामायण पाठ का प्रारंभ 23 नवंबर सुबह 9:00 से 24 नवंबर समय 1:00 से 2:00 तक किया जा रहा है और उसके उपरांत नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होगा, जिसमें कथावाचक पूजनीय श्री कुलदीप जी महाराज की मुखारविंद से सुनने को मिलेगी, श्री राम कथा 24 नवंबर समय 2:00 से 6:00 बजे तक और इसकी समापन तारीख 1 दिसंबर 2:00 से 6:00 होगी राजीव सिंह ने सभी भक्तों गणों से विनम्र निवेदन किया कि 2 दिसंबर को भव्य भंडारा का भी आयोजन शाम 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तगण अधिक से अधिक कार्यक्रम में आकर हमारे इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं भगवान का प्रसाद ले और हमारी मदद गरीबों के लिए करें और खुद गरीबों की मदद करें जिससे राम नाम का शब्द अंतः करण को संतुष्टि पहुंचाएं दूसरों की मदद ही सर्वोपरि मनुष्य का कर्तव्य है!_