✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रूद्रपुर (देवरिया)* । स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी भाई की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा संचालित एकलव्य फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र रूद्रपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला सेमीफाइनल न्यू एकता क्लब बेलवनिया पथरदेवा व एकलव्य फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रूद्रपुर के बीच खेला गया । जहां एकलव्य फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रूद्रपुर की टीम ने 2 गोल से मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
सतासी इण्टरमीडिएट कॉलेज रूद्रपुर के मैदान में रविवार को चौथे दिन के मैच का उद्घाटन रूद्रपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी नन्हे जायसवाल ने फीता काटकर तथा बाल को किक मारकर किया । पहले हाफ टाइम में ही एकलव्य फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रुद्रपुर के 10 नम्बर के खिलाड़ी इमरान ने दो गोल जड़ दिया । पथरदेवा के खिलाड़ी मैच समाप्ति तक एक भी गोल नहीं कर सके । निर्णायक की भूमिका बेतिया बिहार के विकास कुमार ने निभाई वहीं कमेंट्री अध्यक्ष सज्जाद अली ने किया । इस दौरान मुख्य अतिथि नन्हें जायसवाल ने दर्शकों व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में लोकप्रिय खेलों में से एक फुटबॉल है, जो शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी खेली जाती है। घोषणा किया कि यदि भूमि उपलब्ध हो जाए तो मैं अपने धन से स्टेडियम बनाने का वादा करता हूँ । इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, समाजसेवी रामप्रवेश भारती, कोच हीरालाल निषाद, यादव महासभा देवरिया के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, रामप्रताप पाण्डेय, विनय गुप्ता, शिव जायसवाल, मो0 साहिल, मनोज कुमार, मो0 हातिम, अजीत कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे । आदर्श टाऊन क्लब के अध्यक्ष सज्जाद अली ने बताया कि मंगलवार को छपरा और पडरौना के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा ।