*मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस*

🟠विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया।पत्रकार एकता समन्वय समिति रुद्रपुर तहसील इकाई के द्वारा रामचक स्थित प्रत्यूष बिहार विद्यालय पर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पत्रकारिता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार पांडेय ने पत्रकार साथियों का माल्यार्पण कर और बुके देकर के उन्हें सम्मानित किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से लोकतंत्र की दशा और दिशा तय होती है, गुलामी के दौर में भी निर्भीक पत्रकारिता के बल पर देश को आजादी मिली है। अंग्रेजों की गोली खाकर भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को जीवंत रखा।
सामाजिक व्यवस्था में भी पत्रकारिता का बड़ा योगदान है। पत्रकार समाज का आईना बनकर सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करता है, जिससे समाज का मार्गदर्शन होता है। पत्रकार चतुर्थ स्तंभ की सबसे सशक्त कड़ी है। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार साथी सही सूचना समाज तक पहुंचाते है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक योगेंद्र त्रिपाठी ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दिया। गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष सरस चंद्र जायसवाल ने पत्रकारिता के उतार-चढ़ाव भरे परिदृश्य को सबके समक्ष रखा ।तहसील के संरक्षक राणा प्रताप सिंह, तहसील उपाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ,ओम प्रकाश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी सज्जाद अली, अमर सिंह, उत्पीड़न प्रकोष्ठ की अध्यक्ष खुशबू यादव, मंत्री रविकांत तिवारी , राजेंद्र गुप्ता, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।