✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर सामाजिक न्याय के प्रहरी थे, उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति समाज के वंचितों का जीवन बेहतर बनाने को लेकर जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। वो सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।उक्त बाते एससी आयोग भारत सरका के चेयरमैन अरुण हलधर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने वंचित समाज के हक व अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्री हलधर ने आगे कहा कि आयोग का कार्य अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को सामाजिक न्याय दिलाने के प्रति कटिबद्ध हैं। उन्होंने एसोसिएशन के जोनल सचिव एस के दास के नेतृत्व क्षमता व संगठन के प्रति कर्मठता की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा समाज के प्रबुद्धजनों, पत्रकारों, साहित्यकारों को सम्मानित किये जाने पर एसोसिएशन के प्रति आभार प्रकट किया। आगे कहा एससी के 32 कर्मचारियों को रिमूव फ्रॉम सर्विस कर दिया गया था। जिसे आयोग ने लंबी लड़ाई के बाद पुनः बहाल कराया। उन्होंने कहा एससी कर्मचारियों को वेबजह परेशान व अत्याचार, षड्यंत्र रच फंसाना कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उक्त बातें ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित फेयरली ओडिटोरियम में सम्मान समारोह में कही।मौके पर गंगा रजक आज संवाददाता मुंगेर को समाज के प्रति अहम योगदान एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता को लेकर अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। जबकि मनोज कुमार राम, अरुण हलधर, उमाशंकर रजक सहित दर्जनों प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष गिरिजल मुर्मू व संचालन जोनल सचिव समीर कुमार दास कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण हलधर उप चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार, मनोज कुमार राम ईडीई (रिजर्वेशन) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोरा सहित जोनल कार्यकारी अध्यक्ष चांदसी पासवान,एस एन मरांडी,भोला राम अध्यक्ष मेट्रो, सुब्रत मंडल विवेक मंडल, शिवलाल रजक, सुभाष आकाश रंजन, संजय मंडल, प्रभु दास,लक्ष्मण रजक, उमाशंकर रजक सहित साउथ रेलवे, पूर्व रेलवे लिलवा, कचरापाड़ा, हावड़ा,
आशनसोल,सियालदाह के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मौके पर मनोज कुमार राम ने कहा बाबा साहब अम्बेडकर एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने न केवल सदियों पुरानी अनेक रूढ़िवादी परम्पराओं को तोड़ने का साहस किया अपितु सामाजिक न्याय के ढांचे को मजबूती दी। सामाजिक बदलाव के जन आंदोलनों की कमान महिलाओं को सौंपकर उनकी शक्ति को शिक्षा और संघर्ष से जोड़ा और महिलाओं को संवैधानिक अधिकारों की राह दिखाई।
जोनल सेक्रेट्री समीर कुमार दास ने कहा ऑल इंडिया एससीएसटी एसोसिएशन कर्मचारियों के अधिकारों के प्रति संगठित व सजग हैं। जो चट्टानी एकता को प्रदर्शित करता है। एसोसिएशन के प्रति किसी प्रकार का षड्यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व एससी आयोग के उप चेयरमैन अरुण हलदर के आगमन पर एसोसिएशन के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ नारेबाजी कर स्वागत किया। चेयरमैन ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों व एसोसिएशन प्रतिनिधियों साथ बैठक कर बारी बारी से समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया।