🟥सन्त कबीर नगर/ धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार में एक पत्रकार को बंधक बनाकर जमकर मारा पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्रकार को किसी प्रकार धनघटा पुलिस हमलावरों के चंगुल से बचाकर थाने लाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उक्त मामले में झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया था लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर छितौनी निवासी रवि प्रजापति एक टीवी चैनल में पत्रकार हैं। शुक्रवार को वह समाचार संकलन के लिए उमरिया बाजार पहुंचे हुए थे। उनकी निगाह क्लीनिक पर पड़ी जहां पर एक कथित डॉक्टर वर्षों से इलाज कर रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त डाक्टर झोलाछाप है और मरीजों का शोषण करता है इस संबंध में पत्रकार ने जब उक्त डॉक्टर से बात करनी चाहा तो झोलाछाप डॉक्टर अपना आपा खो बैठा और अपने सहयोगियों को इकट्ठा कर पत्रकार को एक कमरे में बंद कर दिया जहां पर उसकी जमकर पिटाई की गई। इसकी सूचना जब धनघटा पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस पत्रकार को हमलावरों के चंगुल से किसी प्रकार बचाकर थाने लाई। पीड़ित पत्रकार ने झोलाछाप डॉक्टर तथा उसके सहयोगियों के विरुद्ध धनघटा थाने में तहरीर दे दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनय पाठक का कहनाहै कि मामला संज्ञान में है। जांच चल रही है। शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी। उसको लेकर के ग्रामीण पत्रकार थझएसोसिएशन में भारी रोष है एसोसिएशन हमलावरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है तथा कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।