विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔺देवरिया / नगर पालिका सभागार में पत्रकार एकता समन्वय समिति का सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा ने कहा कि आज पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं हैं ग्रामीण क्षेत्र मैं पत्रकारिता करना कठिन बनता जा रहा है पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर के कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई गई। श्री मिश्रा ने केंद्र सरकार से पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने की मांग किया है उन्होंने कहा कि आज पत्रकार केवल कागजों में चौथा स्थान बनकर के रह गए हैं उन्हें आज तक सरकारे संवैधानिक दर्जा देने में विफल साबित हुई है पत्रकारों को जबतक पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा नही मिल जाता तबतक संघर्ष जारी रहेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। राष्ट्रीय संरक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान रहता है लेकिन आज वह उपेक्षित है राष्ट्रीय सलाहकार श्रीराम शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे आना पड़ेगा पत्रकार कोई बड़ा या छोटा नहीं होता। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पवन शर्मा सुरेंद्र जायसवाल तथा डॉक्टर तनवीर आलम, डॉक्टर शिव कुमार यादव, सुभाष यादव , जिलाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, रुद्रपुर तहसील अध्यक्ष और केंद्रीय कमेटी के सदस्य विनय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष वर्णवाल मनोज सिंह चौहान, अखिलेश जायसवाल, गोरखपुर मंडल के प्रभारी पंडित विनय तिवारी महासचिव राम प्रताप पांडेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रभारी अनवर अंसारी ने भाटपार रानी रुद्रपुर सलेमपुर देवरिया सदर तथा गोरखपुर और कुशीनगर से आए हुए पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ गोपेश ने की।