🟥देवरिया
रामपुर कारखाना

विज्ञान शिक्षक खुर्शीद अहमद को 2 वर्ष का सेवा विस्तार मिला है। इसके अलावा अब वह हर साल निगम की बस से 4000 किलोमीटर की यात्रा निःशुल्क कर सकेंगे। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त विज्ञान शिक्षक की उपलब्धि पर शिक्षा जगत ने प्रसन्नता जताई है।जिले के विकास खंड देसही देवरिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा के राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत विज्ञान शिक्षक खुर्शीद अहमद का दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया है। प्रोत्साहन के रूप में वेतन वृद्धि के बराबर तीन फीसदी वैयक्तिक वेतन वृद्धि भी की गई है।इसके अतिरिक्त परिवहन निगम के बसों में प्रत्येक वर्ष चार हजार किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।विज्ञान शिक्षक खुर्शीद अहमद को राज्य अध्यापक पुरस्कार–2019 से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार मिलने के बाद अब उनका दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया है। अब वह 62 के स्थान पर 64 वर्ष में विभाग से सेवानिवृत होंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार राय ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश आने के बाद प्रक्रिया पूरी करा दी गई है। वित्त एवं लेखाधिकारी अबरार अहमद , बीईओ महेंद्र प्रसाद व रोहित पांडेय, जिला समन्यवक स्वप्नेस मंगलम,आलोक पांडेय,एसआरजी उपेंद्र उपाध्याय ,शीला चतुर्वेदी,आदित्य नारायण गुप्त, एआरपी जिलाध्यक्ष बिपिन दुबे, ए आर पी विशाल सिंह,सुरेंद्र पूरी,प्रमोद ओझा,जितेंद्र यादव,नसरुद्दीन,अंजलि द्विवेदी,अशोक साहनी, दिनेश कुशवाहा, धनंजय कुमार पाठक,संजय राव, सूरज श्रीवास्तव,देवेंद्र,अभय मिश्र प्रधानाध्यापक गजनफर सिद्दीकी, अरविंद कुमार राय, मोहम्मद यासिर, जयनाथ प्रजापति , भोला चौधरी, शिक्षक जयशिव चंद्र, देवेंद्र श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव प्रताप आदि ने खुर्शीद अहमद को बधाई दी है।