🟥भाटपार रानी,देवरिया।सोमवार की शाम बनकटा ब्लाक के पड़री बाजार में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई।इस दौरान उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई।प्राथमिक विद्यालय पड़री के प्रधानाध्यापक जियाउल्लाह अंसारी ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस ने अपनी क्रांतिकारी कदमों के बदौलत ब्रिटिश हुकूमत के दांत

 

 

 

खट्टे कर दिए थे।उनके द्वारा दिए गए नारे तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा युवकों का जुनून बन गया।आज बोस जैसे युवाओं की जरूरत है।कवि मकसूद अहमद भोपतपुरी ने कहा कि आज भारत के बच्चा-बच्चा को नेताजी सुभाषचंद्र बोस बनकर समाजिक,आर्थिक व राजनीतिक समानता स्थापित कर मुल्क की तरक्की के लिए काम करना चाहिए।डॉ वेदप्रकाश तिवारी ने अपनी देश भक्तिपूर्ण रचनाओं को पेश किया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर प्रसाद,शिक्षक अशोक यादव,इंजीनियर प्रमोद चौधरी,मु० मुस्ताक ने सम्बोधित किया।यहां मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक नन्दजी कुशवाहा,मल्लू गुप्ता,भगवती शरण गुप्ता,बलिस्टर कुशवाहा, विजय सिंह,तबरेज आलम,समीर,प्रियंका,मनीषा,प्रियंका, गुड़िया,किरन, निशा,वीणा, संजू,माला,सचिन,रंजीत, रामजीत, विकास,ज्योति,सोनम,साधना,आबिद,सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।